Admission Procedure
Admission Student Form -2022-23 Click Here..
सरदार पटेल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल ब्यावरा
पता सुठालिया बाईपास रोड, कृषि उपज मंडी, ब्यावरा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश 465674
स्कूल कोड 612026
डाइस कोड 23300227843
विद्यालय में प्रवेश एवं परीक्षा संबंधी गाइडलाइन
वर्ष 2021~22
महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर 9329292121, 9425038207, 9424421365
ईमेल [email protected]
आमुख
शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए समिति एवं सरदार पटेल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल ब्यावरा की ओर से आपको शुभकामनाऐं।
जिला शिक्षा अधिकारी राजगढ़ एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल एवं लोक शिक्षण संचनालय भोपाल से मान्यता / सम्बद्धता प्राप्त सरदार पटेल पब्लिक सेकेंडरी स्कूल ब्यावरा में नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक नियमित/ स्वाध्यायी विद्यार्थियों को प्रवेश / परीक्षा के संबंध में पूर्ण उत्तरदायित्व संस्था प्रमुख / संस्था प्राचार्य का है।
अतः संस्था प्राचार्य का दायित्व है कि ये विद्यालय के वरिष्ठ कार्यालय के नियमों एवं निर्देशों का अध्ययन कर, नियमों के अन्तर्गत संस्था में प्रवेश प्रक्रिया एवं परीक्षा आवेदन भरने की प्रक्रिया को पूर्ण करे इस हेतु आपकी सुविधा हेतु महत्वपूर्ण निर्देश एवं तिथियों का प्रकाशन नोटिस बोर्ड के रूप में किया गया है। इसका भली-भाँति अध्ययन कर छात्रों के प्रवेश एवं परीक्षा | आवेदन पत्र ऑनलाईन या ऑफलाइन भराये जाये छात्र का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि एवं विषयों आदि विवरण की पुष्टि संबंधित छात्र एवं उसके अभिभावक से अनिवार्यतः कराई जाये। ऐसी आशा करता हूँ कि विद्यालय प्राचार्य सभी अनिवार्य शिक्षा प्रणाली का अवश्य अध्ययन कर नियम निर्देशों का पालन करेंगे।
सचिव
कमल आलोक प्रसाद
ब्यावरा शिक्षा प्रसार एवं सामाजिक कल्याण समिति
ब्यावरा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश 465674
ब्यावरा दिनांक 01/04/2021
प्रवेश एवं परीक्षा संबंधी दिशा निर्देश
जिला शिक्षा अधिकारी राजगढ़, माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल एवं लोक शिक्षण संचनालय द्वारा विद्यालय में नियमित विद्यार्थियों को प्रवेश एवं परीक्षा के संबंध में पूर्ण उत्तरदायित्व संस्था प्रमुख प्राचार्य का है। इस वर्ष से परीक्षा आवेदन पत्र के साथ पात्रता दस्तावेज अपलोड नहीं किया जाना है, केवल अन्य राज्य/बोर्ड के पात्रता दस्तावेज अपलोड किया जाना है। समस्त छात्रों के पात्रता दस्तावेज संस्था में सुरक्षित रखेंगे। संस्था प्राचार्य का दायित्व होगा की पात्र छात्र ही परीक्षा में सम्मिलित हो। 2021-22 में भी परीक्षा आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाईन भरे जा सकेंगे। संस्था प्राचार्य का दायित्व है कि वे मण्डल नियमों एवं निर्देशों का अध्ययन करे नियमों के अंतर्गत संस्था में प्रवेश प्रक्रिया परीक्षा आवेदन भरने की प्रक्रिया को पूर्ण करें। इस हेतु महत्वपूर्ण निर्देश निम्नानुसार है l
प्रवेश एवं परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने की तिथि व प्रक्रिया संस्था प्राचार्य अपनी संस्था में नई शिक्षा नीति 2020 के तहत 3 साल से 18 साल तक के बच्चों को शिक्षा का अधिकार कानून 2009 के अंतर्गत रखा गया है इसलिए नई शिक्षा नीति का उद्देश्य सभी छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करना है जिसका लक्ष्य 2025 तक शासन द्वारा निर्धारित है पूर्व प्राथमिक शिक्षा 3 से 6 वर्ष की आयु सीमा से प्रारंभ होगी l
12 साल की स्कूली शिक्षा और 3 साल की आंगनबाड़ी जैसी प्रीस्कूल के साथ-साथ... नए 5+3+3+4 स्कूली पाठ्यक्रम जिसमें कक्षा 5 तक मातृभाषा ने विद्यालय सरदार पटेल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल ब्यावरा में पढ़ाई होगी !
विद्यालय में NUR, LKG, UKG, 1st, 2nd के प्रवेश के लिए फोटोकापी के निम्न दस्तावेज की अनिवार्यता होगी ...
1. जन्म प्रमाण पत्र
2. आधार कार्ड
3. समग्र आईडी
4. तीन फोटो
विद्यालय में 3rd to 5th के प्रवेश के लिए निम्न दस्तावेज की फोटोकॉपी की अनिवार्यता होगी ...
1. पिछली अंकसूची
2. टीसी मूल
3. आधार कार्ड
4. समग्र आईडी
5. बैंक पासबुक
6. तीन फोटो
विद्यालय में 6th to 8th के प्रवेश के लिए निम्न दस्तावेज फोटोकॉपी की अनिवार्यता होगी ...
1. पिछली अंकसूची
2. टीसी मूल
3. आधार कार्ड
4. समग्र आईडी
5. बैंक पासबुक
6. तीन फोटो
विद्यालय में 9th to 12th के प्रवेश के लिए निम्न दस्तावेज फोटोकॉपी की अनिवार्यता होगी ...
1. पिछली अंकसूची
2. टीसी मूल
3. अन्य बोर्ड माइग्रेशन मूल
4. आधार कार्ड
5. समग्र आईडी
6. बैंक पासबुक
7. तीन फोटो
निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 (1) (C) के अंतर्गत कमजोर एवं वंचित समूह के बच्चों के निशुल्क प्रवेश विद्यालय सरदार पटेल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल ब्यावरा की प्रथम कक्षा नर्सरी में ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से निर्धारित सीटों पर हो सकेंगे l
कक्षा नर्सरी से 8वीं तक एवं कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं कक्षाओ प्रवेश की समस्त प्रक्रिया अंतिम तिथि 31 जुलाई के पूर्व पूर्ण कर लें। दिनांक 31 जुलाई 2021 हैं तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रवेशित छात्रों के परीक्षा आवेदन-पत्र ऑनलाईन दिनांक 30 सितम्बर 2021 तक प्राप्त किये जायेंगे ऑनलाइन परीक्षा आवेदन-पत्र संस्था प्राचार्य 01 जुलाई 2021 से भरना प्रारंभ के सकते है। परीक्षा आवेदन पत्र / नामाकन आवेदन पत्र ऑनलाईन प्राप्त करने हेतु निम्नानुसार प्रकिया निर्धारित की जाती है.
कक्षा 9वी की प्रवेश सूची एवं नामांकन आवेदन पत्र - सत्र 2021-22 में कक्षा 9वी में ऑनलाईन छात्रों की समस्त प्रविष्टी को ही विद्यालय की कक्षा 9वी की प्रवेश सूची मान्य जायेगी। संस्था कक्षा 9 में प्रवेशित छात्रों की ऑनलाईन कार्यवाही की जा सकेगी। अनलाइन प्रविष्टी उपरांत ऐसे समस्त छात्र संबंधित शाला प्रदेश सूची में स्वतः जुड़ जाएगा 9वीं कक्षा में अनुत्तीर्ण विद्या की प्रवेश सूची उनके नामाकन से तैयार करने के लिये पृथक से लिंक उपलब्ध होगी।
अन्य राज्य / अन्य मण्डलों से सीधे कक्षा 9थी में प्रवेशित छात्रों के निम्न दस्तावेजों की प्रमाणित प्रति अपलोड कर प्रमाणित प्रतियां संबंधित संस्था में सुरक्षित रखी जायें
(अ) अईकारी परीक्षा की अंकसूची
(ब) प्रतिहस्ताक्षरित ट्रांसफर सर्टिफिकेट
कक्षा 10वीं की प्रवेश सूची एवं परीक्षा आवेदन पत्र – सत्र 2021-22 में कक्षा 10वीं में प्रवेशित छात्रों परीक्षा आवेदन-पत्र उनके कक्षा 9वीं के नामांकन के आधार पर ऑनलाईन भरे जा सकते हैं। कक्षा 10वीं में सत्र 2021-22 में नियमित प्रदेश हेतु किसी छात्र का नामांकन क्रमांक A-18 A-19 A-2 | सीरीज का होना आवश्यक है। Kiosk अथवा Portal पर छात्र के नामांकन क्रमांक की प्रविष्टि कर हुये परीक्षा आवेदन पत्र भरे जा सकते हैं A-18 अर्थात वर्ष 2018-19 में नामांकित परीक्षार्थियों से पुर्व के नामांकित परीक्षार्थी नियमित प्रवेश हेतु पात्र नहीं होंगे निर्धारित अवधि में जिन परीक्षार्थियों के परीक्षा आवेदन-पत्र संस्था द्वारा भर जायेंगे उन्हें ही विद्यालय की प्रवेश सूची हेतु मान्य किया जायेगा। अन्य राज्य / अन्य मण्डल से सीधे कक्षा 10वीं में प्रवेशित छात्रों के निम्न दस्तावेजों की से प्रमाणित प्रति अपलोड कर प्रमाणित प्रतिया संबंधित संस्था में सुरक्षित रखी जायें
(अ) अहंकारी परीक्षा की अंकसूची
(ब) प्रतिहस्ताक्षरित ट्रांसफर सर्टिफिकेट
अन्य राज्य / अन्य मण्डलों के परीक्षार्थियों हेतु नामांकन क्रमांक जनरेट किया जायेगा। आवश्यक दस्तावेज अथवा पात्रता के अभाव में अपात्र पाये गये छात्रों के परीक्षा आवेदन पत्र निरस्त किये जाने का अधिकार मण्डल के पास सुरक्षित रहेगा। अन्य राज्य / अन्य मण्डलों के छात्रों को परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त ₹450/- (ग्राहयता शुल्क) भी पृथक से देय होगा।
यदि किसी छात्र का कक्षा 9वीं में किसी कारणवश नामांकन नहीं हो सका है, तो ऐसे छात्र को नामांकन प्राप्त करने हेतु कक्षा 10वीं के परीक्षा आवेदन पत्र में समस्त प्रविष्टियां करते हुये अपने पात्रता संबंधी प्रमाणित दस्तावेज की प्रति अपलोड करने पर परीक्षा आवेदन पत्र ग्राहय किये जायेंगे। ऐसे छात्रों को नामांकन शुल्क एवं ₹300/- विलंब शुल्क पृथक से देय होगा। 30.09.2021 तक ऑनलाइन नामांकन क्रमांक प्राप्त कर सकेंगे। नामांकन क्रमांक प्राप्त करने के उपरान्त प्राप्त नामांकन क्रमांक के आधार पर ऐसे छात्रों के परीक्षा आवेदन पत्र भरे जा सकेंगे।
C. कक्षा 11वीं की प्रवेश सूची- सत्र 2021-22 में कक्षा 11वीं में जिन छात्रों को प्रवेश दिया गया है. उनका चयन कक्षा 10वी के रोलनम्बर के आधार पर कक्षा 11वीं की प्रवेश सूची हेतु ऑनलाईन किया जाएगा। अन्य राज्य / अन्य मण्डला से सीधे कक्षा 11वीं में प्रवेशित छात्रों के निम्न दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रति अपलोड कर प्रमाणित प्रतिया संबंधित संस्था में सुरक्षित रखी जायें
(अ) अहंकारी परीक्षा की अकसूची
(ब) प्रतिहस्ताक्षारित ट्रांसफर सर्टिफिकेट
(स) प्रवर्जन (माईग्रेशन) प्रमाण-पत्र
D. कक्षा 12वीं की प्रवेश सूची एवं परीक्षा आवेदन पत्र- सत्र 2021-22 में कक्षा 12 वीं के लिए प्रवेशित सत्र 2018-19 एवं 2019-20 में 10वीं उत्तीर्ण छात्रों तथा 2021 कक्षा 12वीं नियमित अनुत्तीर्ण छात्रों की सूची एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क पोर्टल पर ऑनलाईन उपलब्ध होगी। कक्षा 12वीं में जिन छात्रों को प्रवेश दिया गया है उनका चयन कक्षा 10वी के रोलनंबर के आधार पर कक्षा 12वीं का परीक्षा आवेदन-पत्र ऑनलाईन किया जायेगा। अन्य राज्यों/ अन्य मण्डलों के माध्यमिक शिक्षा मण्डल से ग्राहयता प्राप्त छात्रों को कक्षा 12वीं का नियमित फार्म भरने के लिये C18, C19 एवं D20 सीरिज का नामांकन क्रमांक होना आवश्यक है।
संस्था सरदार पटेल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल ब्यावरा प्राचार्य का दायित्व होगा कि सत्र 2019-20 अथवा 2020-21 में कक्षा 11वीं उत्तीर्ण छात्रों को ही प्रवेश देकर परीक्षा आवेदन पत्र भर सकेंगे। ऐसे छात्र जो सत्र 2019-20 अथवा 2020-21 में कक्षा 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित होकर उत्तीर्ण हुआ हो, से बिना विषय परिवर्तन किये श्रेणी सुधार के लिये संस्था के माध्यम से परीक्षा आवेदन पत्र भर सकता है, किन्तु ऐसे छात्रों के लिये प्राचार्य का दायित्व होगा कि दोनों वर्षों में से छात्र केवल एक ही बार श्रेणी सुधार की सुविधा का लाभ ले, सत्र 2021-22 में कक्षा 12वीं अनुत्तीर्ण होकर नियमित प्रवेशित छात्र अथवा श्रेणी सुधार के रूप में प्रवेशित छात्रों का चयन कक्षा 12वीं के रोलनम्बर के आधार पर किया जा सकेगा।
अन्य राज्य अन्य मण्डलों से सीधे कक्षा 12वीं में प्रवेशित छात्रों के निम्न दस्तावेजों की स्व प्रमाणित
प्रति अपलोड कर प्रमाणित प्रतिया संबंधित संस्था में सुरक्षित रखी जावें
(अ) अर्हकारी परीक्षा की अंकसूची
(ब) प्रतिहस्ताक्षरित ट्रांसफर सर्टिफिकेट
(स) प्रवर्जन (माईग्रेशन) प्रमाण-पत्र
ऐसे समस्त छात्रों को नामांकन क्रमांक आवंटित किये जायेंगे। आवश्यक दस्तावेज अथवा पात्रता के अभाव में अपात्र छात्रों के परीक्षा आवेदन-पत्र निरस्त किये जाने का अधिकारी मण्डल के पास सुरक्षित रहेगा। अन्य राज्य / अन्य मण्डलों के छात्रों को परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त ₹450/- (ग्राहयता शुल्क) भी पृथक से देय होगा।
विद्यालय सरदार पटेल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल ब्यावरा द्वारा भरे गये नामांकन फार्म / ग्राहयता फार्म परीक्षा आवेदन पत्रों का शुल्क जमा ना होने (Unpaid) की संख्या की जानकारी दिनांक 01 जुलाई 2021 से 30 सितम्बर 2021 तक संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण, जिला शिक्षा अधिकारी एवं मण्डल के संभागीय अधिकारी की लॉगिन में उपलब्ध कराई जायेगी। उक्त संबंधित अधिकारियों का उत्तरदायित्व होगा कि निर्धारित तिथि 30 सितम्बर 2021 तक समस्त (Unpaid) छात्रों के शुल्क जमा हो जाये।
शुल्क छूट हेतू छात्रों के निर्धारित प्रमाणित प्रमाण पत्र शुल्क स्टेमेट, नामिनल रोल इत्यादि समन्वयक संस्था निर्धारित तिथियों में जमा करना सुनिश्चित करेगे। ऑनलाइन आवेदन पत्र निकटस्थ MP Online के माध्यम से निर्धारित शुल्क एवं पोर्टल चार्जेस का भगद भुगतान करते हुए भरे जा सकते है। संस्था स्वयं MP Online की वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in से Credit Card / Debit Card / Internet Banking से शुल्क का भुगतान करके भी आवेदन कर सकती है। संस्था प्राचार्य निकटस्थ कियोस्क / पोर्टल पर जाकर प्रविष्टि करायेंगे किसी भी स्थिति में छात्र को Kiosk पर नहीं भेजा जाए ,छात्र का डिजिटल कैमरे से लिया हुआ नाम एवं दिनांक युक्त पासपोर्ट साईज़ का रंगीन फोटो ग्राफ अनिवार्य रूप से चस्पा किया जाए। इसी फोटो का Kiosk पर स्कैन कराया जाये।
हाईस्कूल हायर सेकेण्डरी एवं अन्य परीक्षाएं वर्ष 2021-22 के लिये कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्रों के परीक्षा आवेदन (Online के Kiosk centre से प्राप्त आवेदन की छाया प्रति) के साथ छात्र का स्वप्रमाणित Documents संलग्न कर संस्था में सुरक्षित रखेंगे, जिसे आवश्यकता पड़ने पर मण्डल को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
अन्य राज्य / अन्य मण्डलों से उत्तीर्ण अथवा अनुत्तीर्ण छात्र मण्डल से सम्बद्धता प्राप्त संस्थाओं में प्रवेशित (कक्षा 9वी, 10वीं, 11वीं एवं 12वी) छात्रों के ऑनलाईन नामांकन फार्म / प्रवेश सूची / परीक्षा आवेदन फार्म हेतु Kiosk/Portal पर पृथक लिंक उपलब्ध होगी। उक्त लिंक के माध्यम से अन्य राज्य अन्य मण्डलों के कक्षा 9वी एवं 11वी के परीक्षार्थियों के नामांकन आवेदन / प्रवेश सूची तथा 10वीं एवं 12वी के लिये परीक्षा आवेदन फार्म भरे जायेंगे तथा इन परीक्षार्थियों के लिये प्रवेश सूची के साथ अर्हकारी परीक्षा की अंकसूची, प्रतिहस्ताक्षरित ट्रांसफर सर्टिफिकेट एवं प्रवर्जन (माईग्रेशन) प्रमाण पत्र दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रति अपलोड करने के साथ संस्था में सुरक्षित रखेंगे, जिसे आवश्यता पड़ने पर मण्डल को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा आवेदन पत्र में प्रत्येक छात्र का मोबाईल नम्बर अंकित किया जाये।
E. पूरक प्राप्त छात्रों के निर्देश (मण्डल विनियम 139)
मण्डल द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित पूरक परीक्षा में सम्मिलित छात्र जिनका परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ है उन्हें अगली ऊंची कक्षा वर्तमान कक्षा में प्रावधिक (PROVISIONAL) प्रवेश की पात्रता रहेगी। पूरक परीक्षा में उत्तीर्ण / अनुत्तीर्ण होने पर छात्रों को परीक्षा फार्म भरने एवं प्रवेश सूची में नाम जोडने हेतु पुरक परीक्षाफल घोषणा के पश्चात 30 दिवस का समय पृथक से दिया जावेगा।
F. विषय / माध्यम / समूह का चयन एवं परिवर्तन (मण्डल विनियम 207)
कक्षा 9 वीं के आधार पर 10वीं में तथा कक्षा 11वीं के आधार पर 12वीं में विषय का चयन प्रचलित पाठ्यक्रमानुसार किया जाए। कक्षा 12वीं में डायवर्सीफाईड समूह में विषयों का चयन सावधानीपूर्वक करे। पाठ्यक्रम का भली-भाँति अध्ययन कर छात्रों से विषय चयन करावें। ऑनलाईन आवेदन करते समय विषय कोड लिस्ट से जाच कर विषय कोड भरा जावे चयनित विषय / माध्यम / समूह में परिवर्तन निर्धारित शुल्क जमा कर दिनांक 31.12.2021 तक किया जा सकेगा।
G. श्रेणी सुधार के लिए प्रवेश लेने हेतु निर्देश(मण्डल विनियम 212)
नियमित छात्र के रूप में श्रेणी सुधार अंक सुधार हेतु सत्र 2019-20 एवं 2020-21 में केवल माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. भोपाल से उत्तीर्ण छात्र ही मण्डल परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है। इस योजना में केवल एक ही अवसर का लाभ मिलेगा। इसमें विषय परिवर्तन का लाभ नहीं दिया जायेगा। श्रेणी सुधार में सम्मिलित होने वाले छात्रों का प्रतियोगी परीक्षाओं में हायर सेकेण्डरी परीक्षा के अर्को के अधिभार को दृष्टिगत रखते हुए मण्डल की परीक्षा समिति में हुए निर्णयानुसार 01 अंक की वृद्धि होने अथवा श्रेणी परिवर्तन होने पर ही नवीन परीक्षाफल तैयार किया जावेगा तथा पुरानी अंकसूची वापस प्राप्त होने पर नवीन अंकसूची प्रदाय की जावेगी। श्रेणी सुधार का लाभ अन्य राज्य / अन्य बोर्ड से उत्तीण छात्रों को नहीं दिया जावेगा।
H. अतिरिक्त विषय / विषयों का चयन (दिनियम 105)
अतिरिक्त विषय / विषयों का चयन मण्डल की कक्षा 12वीं परीक्षा में प्रचलित पाठ्यक्रमानुसार किसी भी एक विषय (जो मुख्य विषय में चयन नहीं किया गया हो) के रूप में लिया जा सकता है। “यह अभ्यर्थी जिसने मण्डल द्वारा संचालित परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो, उसी पाठ्यक्रम की अगली परीक्षा में उत्तीर्ण विषय या विषयों को छोड़कर एक या अधिक विषयों में स्वाध्यायी रूप से बैठ सकेगा परंतु विषय या विषयों का चुनाव केवल एक वर्ग के ही विषय या विषयों तक सीमित होगा। साथ ही ऐसे छात्र मण्डल की किसी अन्य पूर्ण या आंशिक प्रमाण पत्र परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो रहा हो।
I. नियमित छात्रों की उपस्थिति (मण्डल विनियम 203, 208, 209, 210)
मण्डल की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए नियमित छात्र की न्यूनतम उपस्थिति 75% अनिवार्य होगी छात्र की 75% से कम उपस्थिति होने मण्डल विनियम अनुसार विभिन्न प्राधिकारी द्वारा 10% की छूट दिये जाने का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त मप्र में राज्य / राष्ट्रीय / अंतराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को बोर्ड परीक्षाओं में 60% उपस्थिति अनिवार्य होगी। राज्य / राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण उपलब्धि छात्र/ छात्राओं को यह अवधि खेल प्रतियोगिता में सम्मिलित कुल वास्तविक दिनों के उपस्थिति दिवस के रूप में मान्य की जावगी। कभी उपस्थिति वाले छात्रों को नियमित परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा में बैठने की पात्रता न होने के कारण विशेष परिस्थितियों में अनुमति प्राप्त होने पर एवं अतिरिक्त शुल्क ₹60/- ऑनलाईन अदा करने पर स्वाध्यायी छात्र के रूप में परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। ऐसे छात्रों की सूची रोलनम्बर सह संस्था प्राचार्य संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से दिनांक 10.01.2022 से 20. 02. 2022 तक Online के द्वारा मण्डल मुख्यालय को प्रेषित करेंगे।
J. प्रायोगिक परीक्षायें
नियमित परीक्षार्थी की प्रायोगिक परीक्षाये उनकी अध्ययनरत संस्थाओं पर सैधांतिक परीक्षाओं के पूर्व आयोजित की जायेगी। इस हेतु बाहय परीक्षकों की नियुक्ति प्रायोगिक परीक्षा हेतु निर्धारित तिथि से 15 दिवस पूर्व अनिवार्यत जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा की जायें।.
अध्यक्ष
ब्यावरा शिक्षा प्रसार एवं सामाजिक कल्याण समिति
सरदार पटेल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल ब्यावरा
जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश
9425038207
प्राचार्य
सरदार पटेल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल ब्यावरा
जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश
9424421365
ब्यावरा दिनांक 01/04/2022